…10 घंटे बाद मिला खदान से मृतक मजदूर का शव
ढाब सलोनियां में दो मई को खदान में दबकर प्रकाश सिंह के शव को 10 घंटे बाद बड़ी मशक्कत से शुक्रवार को निकाला गया.
3हैज81में- शव को खदान से बाहर निकालते लोग चौपारण. ढाब सलोनियां में दो मई को खदान में दबकर प्रकाश सिंह के शव को 10 घंटे बाद बड़ी मशक्कत से शुक्रवार को निकाला गया. मृतक जयप्रकाश सिंह उर्फ छोटन सिंह 53 वर्ष पिता रामाधीन सिंह ग्राम नजीरगंज, इटखोरी का रहने वाला था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. सीओ संजय कुमार यादव एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह मामले के जांच कर रही है. नियम कानून को ताक पर रख चलता है खदान ढाब सलोनियां में करीब 10 खदान एवं 60 क्रशर मशीन लगी हुई है. इसमें अधिकांश क्रशर मशीन अवैध संचालित हो रहा है. जिस खदान में मजदूर की मौत हुई है वह कोई एक दो दिन का नही है. पिछले कई साल से चुपके चोरी खदान से पत्थर निकाला जा रहा था. ब्लास्टिंग से दहल जाता है गांव खदान के आपपास कई गांव बसे है. जब खदान में ब्लास्टिंग होता है तो गांव वालों के घरों कि दीवारें हिलने लगती हैं. कुछ घरों की दीवारों में दरारे पड़ गई है. इसकी शिकायत कई बार गोविंदपुर के पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव ने प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक कर चुके है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर मुआवजा एवं अवैध खदान संचालको पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे सीओ संजय यादव व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व मामले को शांत कराया. छह माह से खदान में काम कर रहा था मृतक- मृतक के साथ काम कर रहे रंजीत सिंह ने बताया कि मृतक प्रकाश सिंह पिछले छह माह से इस खदान में मजदूर का काम कर रहा था. खदान में काम के दौरान अचानक चाल धंस गया और प्रकाश उसके नीचे दब गया. जांच के बाद होगी कार्रवाई : सीओ सीओ संजय यादव ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत दोषी पाये0 जाने पर खदान संचालकों पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के संदर्भ में खनन विभाग को सूचना दे दी गयी है. थाना प्रभारी दीपक सिंह ने कहा की मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है