छड़वा डैम से युवका शव बरामद

दूध बेचने की बात कह कर घर से निकला, फिर नहीं लौटा

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 7:42 PM

कटकमसांडी. छड़वा डैम में सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार (पिता संतोष गोप, कंचनपुर गांव निवासी) के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची, फिर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. आशंका जतायी जा रही है कि नहाने के क्रम में पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र 13 अक्तूबर को दिन के करीब 10 बजे दूध बेचने की बात कह कर घर से निकला था. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा, तब उसकी खोजबीन शुरू की गयी. रिश्तेदार और आसपास के गांव में भी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसी क्रम में सोमवार की सुबह गांव के एक व्यक्ति ने छड़वा डैम के पास चप्पल पड़ा देखा. किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना घर वालों को दी. जब वे वहां पहुंचे, तो धर्मेंद्र का शव डैम में देखा. ग्रामीणों व कंचनपुर के पूर्व मुखिया अशोक राणा की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया डूबने से युवक की मौत हो जाने का मामला लगता है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version