12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्यालय में सांकेतिक भाषा अनुवादक करने की मांग

शहीद निर्मल महतो पार्क में बधिर संघ के सदस्यों ने विश्व बधिर दिवस सह अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया.

बधिर संघ ने मनाया विश्व बधिर दिवस

हजारीबाग.

शहीद निर्मल महतो पार्क में बधिर संघ के सदस्यों ने विश्व बधिर दिवस सह अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया. अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि झारखंड व भारत सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन जानकारी के अभाव में लाभ नहीं ले पाते हैं. अस्पताल और थानों में अपनी समस्या भी ठीक से नहीं रख पाते हैं. सदस्यों ने उपायुक्त से विभिन्न योजनाओं व दिव्यांगजनों के लिए प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सांकेतिक भाषा में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. सदर अस्पताल, समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय व जिला के विभिन्न थानों में सांकेतिक भाषा अनुवादक की व्यवस्था का अनुरोध मिलकर करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सांकेतिक भाषा अनुवादक शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद, तनविंदर सिंह, दीप मिश्रा, जॉय रेवन, विशाल कुमार, विनायक शर्मा, निखत प्रवीण, उज्जमा प्रवीण, शिंपी कुमारी, आयुष कुमार, सहित हजारीबाग व कोडरमा के 70 बधिर दिव्यांग उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें