हज़ारीबाग. एनएसयूआई की जिला कमेटी प्रतिनिधिमंडल विभावि स्पेशल जेनरिक परीक्षा के परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को विभावि परीक्षा नियंत्रक से मिला आवेदन दिया. जिला अध्यक्ष ने आवेदन में कहा कि यदि समय पर विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी का निराकरण नहीं करती है तो छात्र संघ आंदोलन के लिए विवश होगा. जिला अध्यक्ष अभिषेक राज ने बताया कि 200 से अधिक ऐसे विद्यार्थी, जो केमेस्ट्री प्रायोगिक परीक्षा में शामिल थे इन्हें अनुपस्थित दिखाकर अनुत्तीर्ण कर दिया गया है. केमेस्ट्री में ही सैकड़ो विद्यार्थी को एक – दो नंबर से अनुत्तीर्ण किया गया है. अर्थशास्त्र विषय में भी इसी तरह की समस्या विभावि की तरफ से उत्पन्न कर दी गयी हैं. अभिषेक राज ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया है कि जो भी विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित थे और उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है. इस प्रकार की समस्या को एक सप्ताह के अंदर निवारण कर दिया जायेगा. नंबर कम आने की स्थिति में विद्यार्थी स्क्रूटनी का आवेदन दे सकता है . इन समस्याओं पर परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. जिससे विद्यार्थियों को अवगत करवा दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में लवकुश पाण्डेय, आदर्श आनंद, गुलाम सरवर, राजेश कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है