पदमा सरैया सीमाना सड़क पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग
तीखे मोड़ के कारण पिछले वर्ष सड़क दुघर्टना में एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.
पदमा. पदमा सरैया सीमाना सड़क पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग की गयी है. गुरुवार की सुबह पदमा के लोगों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर प्रशासन से अविलंब स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड बनाने की मांग की है. मांग करने वालों में प्रदीप राणा , विश्वंभर ठाकुर, प्रदीप जायसवाल, मो अयुब, जगरनाथ पासवान, गोपी चंद्रवंशी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि पदमा सरैया सीमाना के पास तीखे मोड़ के कारण पिछले वर्ष सड़क दुघर्टना में एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होकर पदमा के युवक ऋषि गोस्वामी (20) की मौत हो गयी. 2024 में दुर्गापूजा के दिन एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी और और पूरी गाड़ी जल कर राख हो गयी. इसमें छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके अलावा अन्य कई घटनाएं हो चुकी है. प्रत्येक वर्ष इस जगह पर सड़क दुघर्टना से कई लोगों की जान चली जाती है. पदमा की ओर से सरैया जाते वक्त बाइक या चार पहिया गाड़ी अचानक तीखा मोड़ के कारण अनियंत्रित हो जाती है. अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी या तो सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा जाती है या सामने की ओर से आ रही गाड़ी से टक्कर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. दुर्घटना रोकने की कोई पहल अब तक नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है