परीक्षा में विलंब को लेकर प्रदर्शन
विभावि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के सत्र में हो रही देरी को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज के नेतृत्व में विभावि प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.
हजारीबाग. विभावि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के सत्र में हो रही देरी को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज के नेतृत्व में विभावि प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना के दौरान विभावि के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे. छात्रों की समस्याओं को सुना और कहा कि बीएड की परीक्षा आगामी दो जुलाई को ली जायेगी. स्नातक सेमेस्टर 3 की परीक्षा जुलाई के आखिरी सप्ताह में और लॉ कॉलेज के परीक्षा परिणाम में लीगल एडवाइस लेने के बाद जल्द ही रिजल्ट जारी किया जायेगा. विभावि से संबंधित विभिन्न बीएड, स्नातक तथा लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने संदर्भित मुद्दों को लेकर धरना में शामिल हुए थे. जिसमें बीएड सत्र 2022-24 की सेमेस्टर 3 की परीक्षा आयोजित करना, लॉ कॉलेज के सत्र 2022 के परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग की गयी. छात्र अभिषेक राज ने कहा कि सभी पाठ्यक्रमों का सत्र लगभग सात महीने से ज्यादा विलंब चल रहा है. विश्वविद्यालय इसे लेकर गंभीर नहीं है. एआइडीसओ जिला अध्यक्ष जीवन कुमार यादव ने कहा कि बीएड सत्र में देरी होने के कारण छात्र आगामी आने वाले कई नियुक्ति परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. विभावि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रीतेश तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा की बीएएलएलबी सत्र 2022-27 और एलएलबी सत्र 2022-25 लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ एक सेमेस्टर की परीक्षा ली गयी है. अभी तक इस परीक्षा का परिणाम भी नहीं आया है. मौके पर एनएसयूआइ के विभावि अध्यक्ष लॉ कुश पांडे, आदर्श आनंद, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार, सागर कुमार, रवि पंडित, श्रुति वर्मा, चांदनी कुमारी, संतोष कुमार, गुलाम सरवर, कुणाल गुप्ता, मेराज समेत काफी संख्या में छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है