शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष से मांगे स्पष्टीकरण
डीइओ प्रवीन रंजन ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है.
हजारीबाग.
डीइओ प्रवीन रंजन ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया है. इस संबंध में डीइओ ने रविवार को पत्र जारी किया. पत्र की कॉपी डीडीसी, डीएसई, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बड़कागांव व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आप्त सचिव को भेजा है. डीईओ ने बताया तीन फरवरी 2024 को तत्कालीन डीएसई ने प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. इससे पहले डीएसई स्कूल ( पेलावल हिंदी मध्य विद्यालय ) पहुंचे थे. इसमें 11 बिंदुओं पर जांच के बाद प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. प्रवीण कुमार पेलावल हिंदी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. वहीं, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हैं. 11 बिंदुओं में एक मध्यान भोजन के संचालन से संबंधित प्रवीण कुमार पर गंभीर आरोप है. डीईओ ने दो दिनों में प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है