डीइओ ने 10वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया

सीएम उत्कृष्ट जिला स्कूल में डीइओ प्रवीन रंजन गुरुवार को दूसरे दिन भी 10वीं के विद्यार्थियों की क्लास ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 4:09 PM

हजारीबाग.

सीएम उत्कृष्ट जिला स्कूल में डीइओ प्रवीन रंजन गुरुवार को दूसरे दिन भी 10वीं के विद्यार्थियों की क्लास ली. डीइओ सुबह 9.25 बजे एक शिक्षक की तरह स्कूल पहुंचे. सीधे क्लास रूम में गए. पहले से दसवीं के लगभग 30 विद्यार्थी बैठे थे. विद्यार्थियों को भूगोल विषय के बारे में जानकारी दी. विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. शिक्षकों ने डीइओ को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में धान रोपनी के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी है. इस पर डीइओ ने कहा बीमार रहने पर विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे. इसके अलावा हर हाल में विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचना है. डीइओ ने कहा जानबूझकर विद्यार्थियों को शिक्षा से दूर रखने पर संबंधित शिक्षकों को चिन्हित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version