अराजपत्रित और राजपत्रित कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा शुरू

उत्कृष्ट विद्यालय प्लस टू जिला स्कूल, हजारीबाग में दो सितंबर से विभागीय परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा छह सितंबर तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 3:41 PM

विभागीय परीक्षा का प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण

हजारीबाग.

उत्कृष्ट विद्यालय प्लस टू जिला स्कूल, हजारीबाग में दो सितंबर से विभागीय परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा छह सितंबर तक चलेगी. प्रतिदिन प्रथम पाली में अराजपत्रित और राजपत्रित कर्मचारियों की लिखित परीक्षा और द्वितीय पाली में राजपत्रित कर्मचारियों की मौखिक परीक्षा ली जा रही है. उत्तरी छोटानागपुर की प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा ने सोमवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने केंद्रीय परीक्षा समिति, राजस्व पर्षद झारखंड से मिले निर्देशों का पालन करने काे कहा. मौके पर सहायक केंद्राधीक्षक सह आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद, आयुक्त कार्यालय के अवर सचिव राकेश कुमार चौधरी, रास बिहारी प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version