पंजी-टू को थाना से रिलीज कराने को लेकर डीसी को ज्ञापन
चोरी गयी पंजी-टू को इचाक थाना से रिलीज करवाने की मांग को लेकर उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार ने उपायुक्त नैंसी सहाय को ज्ञापन सौंपा.
इचाक.
चोरी गयी पंजी-टू को इचाक थाना से रिलीज करवाने की मांग को लेकर उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार ने उपायुक्त नैंसी सहाय को ज्ञापन सौंपा. कहा कि इचाक अंचल से असामाजिक तत्वों द्वारा वर्ष 2019 में इचाक अंचल से पंजी-टू की चोरी कर ली थी. आरोपी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस के दबिश के कारण चोरों ने पंजी-टू को मवि कुरहा के बरामदे में छोड़ दिया. इचाक पुलिस अपने कब्जे में रखी है. जबकि नौ पंजी आज भी चोरों के पास है. उपप्रमुख ने बताया कि न्यायालय से पंजी-2 को रिलीज करवाने में अंचल के पदाधिकारी द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों को एलपीसी बनवाने, ऑनलाइन म्यूटेशन करवाने समेत अन्य कार्य में परेशानी झेलनी पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है