पदमा. इचाक और पदमा प्रखंड के सीमाना में स्थित लोटवा डैम और चमेली झरना में आये दिन बच्चों के डूबने से हो रही मौत पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने दुख जताया है. उन्होंने अभिभावकों और स्थानीय लोगों से अपने बच्चों को ऐसी स्थलों पर जाने से रोकने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जिले में कई जगहों पर पत्थर खनन के बाद गहरी खाई में पानी का जमाव है. गर्मियों में युवा अपने दोस्तों के साथ गर्मी से निजात पाने के लिए ऐसी स्थलों पर जाकर पानी में उतरते हैं. जिस कारण ऐसी घटनाएं हो रही है. युवा अपने जान की परवाह किये बगैर बड़े जलाशयों व असुरक्षित जगह पर जाकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जो चिंताजनक है. प्रशासन की ओर से इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाया जायेगा.
चमेली डैम से सटा एक चमेली झरना है. जो वर्षों पहले पहाड़ों से निकलने वाली पानी का प्राकृतिक स्थल था. दस साल पहले वहां अवैध पत्थर का खनन बड़े पैमाने पर किया गया . जिसमें लगभग पदमा और इचाक क्षेत्र के कई नामचीन लोगों के साथ विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे. बताया जाता है कि खनन का पटा किसी अन्य भूमि का लेकर चमेली झरना के पास पत्थरों का खनन कर लगभग 150 से 200 फीट तक का तीन चार बड़ा-बड़ा गहरा खाई बना दिया गया. अब इन खाई में पानी भर गया है, जो बाहर से काफी आकर्षित करता है. ऐसे युवा जब यहां घूमने पहुंचते हैं तो एक सौ फीट की खाई में नाचने के लिए छलांग लगाते हैं और बड़ी दुर्घटना हो जाती है. ऐसी घटना को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सिर्फ एक बोर्ड लगाया गया है कि आगे जाना मना है. पर लोग उस बोर्ड की नोटिस को नजरअंदाज कर रोज वहां पहुंचते हैं. प्रशासन को चाहिए कि चमेली झरना तक पहुंचने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर रोक लगा दें या फिर उस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें. जहां हमेशा सुरक्षा कर्मी भी तैनात हो .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है