23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 हजार अभ्यर्थी 70 परीक्षा केंद्रों पर देंगे सीजीएल की परीक्षा

उपायुक्त नैंसी सहाय ने जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ गुरुवार को नगर भवन में बैठक की.

सीजीएल परीक्षा के संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक, उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

हजारीबाग.

उपायुक्त नैंसी सहाय ने जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ गुरुवार को नगर भवन में बैठक की. जिले के सभी केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त और सुगमता पूर्वक संचालन की तैयारी को लेकर जानकारी दी. उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखने, अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया. हजारीबाग में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह प्रतियोगिता परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी. उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को विवाद रहित और पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश दिया. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस प्रशासन को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. संपूर्ण परीक्षा अवधि के दौरान स्टैटिक व फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीपीओ शिवाशिष कुमार, बरही एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें