डीसी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
हजारीबाग.
मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के सदस्यों को बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. 20-बरकट्ठा, 21-बरही, 24-मांडू व 25-हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मुद्रित मतदाता सूची की एक-एक प्रति सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रकाशित मतदाता सूची की जांच कर ली जाय. किसी मतदाता का नाम पंजीकरण से छूट गया हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय, ईआरओ कार्यालय, एइआरओ बीएलओ को अवगत कराया जाय, ताकि नाम पंजीकरण के लिए कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति सभी राजनीतिक दलों के स्तर से किया जाना है. बैठक में सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है