सुबह छह बजे पदमा में बहाली स्थल पहुंचीं डीसी, व्यवस्था देख जताया संतोष

जेएपीटीसी परेड मैदान में चल रहे उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ की व्यवस्था का निरीक्षण करने उपायुक्त नैंसी सहाय सुबह छह बजे पदमा पहुंचीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:16 PM

उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ का निरीक्षण करने पहुंचीं डीसी

पदमा.

जेएपीटीसी परेड मैदान में चल रहे उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ की व्यवस्था का निरीक्षण करने उपायुक्त नैंसी सहाय सुबह छह बजे पदमा पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ बहाली समिति के अध्यक्ष सह जेएपीटीसी पदमा कमांडेंट मो अर्शी, बरही एसडीएम और पदमा सीओ मोतीलाल हेंब्रम शामिल थे. डीसी ने बहाली स्थल पर प्रतिभागियों के लिए किए गए व्यवस्था को देखकर संतोष जताया. उन्होंने प्रतिभागियों के लिए रहने की टेंट व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पीने के पानी और मेडिकल कैंप का जायजा लिया. मेडिकल कैंप में पदमा सीएचसी प्रभारी डाॅ धीरज कुमार और डाॅ नीलू कुमारी अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ उपस्थित थे. डीसी ने कहा कि पदमा केंद्र में सभी सुविधाएं सुदृढ़ किया गया. प्रतिभागियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं बहाली समिति की ओर से मुकम्मल की गयी है. प्रतिदिन तीन हजार अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा. दौड़ सुबह नौ बजे तक पूरा करा लिया जा रहा है. दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बेहतर मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस, ओआरएस सहित सभी जरूरी मेडिसिन उपलब्ध है. उन्होंने दौड़ में हिस्सा ले रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना दी.

दौड़ में छह अस्वस्थ अभ्यर्थी का इलाज :

छह अभ्यर्थी दौड़ लगाते समय अस्वस्थ हो गये. सभी अस्वस्थ अभ्यर्थी की बहाली स्थल के मेडिकल कैंप में पदमा सीएचसी के प्रभारी डाॅ धीरज कुमार और डाॅ नीलू कुमारी ने इलाज कर स्वस्थ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version