उपायुक्त ने कटकमदाग अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया कटकमसांडी. उपायुक्त नैंसी सहाय ने बुधवार को कटकमदाग अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अंचल और प्रखंड कार्यालय के कार्यों की जांच की. इस दौरान उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति पंजी, उच्च न्यायालय से संबंधित मामले, सामान्य रोकड़ पंजी, नामांतरण, एनटीपीसी के लिए अर्जित भूमि का नामांतरण, भू लगान, भंडार कक्ष, कैशबुक, आवंटन पंजी, म्यूटेशन सहित भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की. कैश बुक, सीएल पंजी, जन शिकायत आदि महत्वपूर्ण पंजियों के अद्यतन न होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी और इसे अविलंब अद्यतन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सीओ और बीडीओ से कार्यालय में कर्मियों की वर्तमान संख्या की जानकारी ली. इस दौरान अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड और अंचल के सभी विभागीय पदाधिकारी, कर्मी, अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, राजस्व कर्मचारी, ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है