हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर की टीम ने जीत ली. फाइनल मैच पुलिस लाइन बनाम पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर टीम के बीच सोमवार को खेला गया. पहले बल्लेबाजी करती हुई पुलिस लाइन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 90 रन बनाये. पुलिस लाइन की ओर से आरक्षी अरुण कुमार ने 25 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर की टीम ने 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 90 रन बना कर आउट हो गयी. मैच बराबरी पर खत्म हुआ. निर्णायक मंडली ने निर्णय लिया कि दोनों टीमों बीच सुपर ओवर खेला जायेगा. सुपर ओवर में सीसीआर की टीम ने छह गेंद में 14 रन बनाये. पुलिस लाइन की टीम छह गेंद में मात्र नौ रन ही बना पायी. पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर की टीम ने पांच रन से मैच जीत लिया. मैच ऑफ द मैच आरक्षी अंजन कुमार बने. इस टूर्नामेंट में हजारीबाग पुलिस की आठ टीमों ने भाग लिया था. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एकादश, अनुमंडल पदाधिकारी बड़कागांव एकादश, अनुमंडल पदाधिकारी बरही एकादश, अनुमंडल पदाधिकारी विष्णुगढ़ एकादश, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर एकादश, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हजारीबाग एकादश, पुलिस लाइन एकादश और पुलिस अधीक्षक एकादश ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को एसपी अरविंद कुमार सिंह ने ट्राॅफी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है