बालू का अवैध खनन रोकने में जिला प्रशासन फेल

देश भर में एनजीटी लागू होने के बावजूद केरेडारी की नदियों से अवैध बालू खनन जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 6:59 PM
an image

दिन-रात नदियों से बालू का अवैध खनन जारी

सीओ ने अभियान चलाकर बिना नंबर के एक ट्रैक्टर बालू किया जब्त

जिले के प्रखंडों केरेडारी, चौपारण समेत कई जगहों पर अवैध खनन

प्रतिनिधि, केरेडारी

देश भर में एनजीटी लागू होने के बावजूद केरेडारी की नदियों से अवैध बालू खनन जारी है. सबसे अधिक बालू का खनन पचड़ा, नौवाखाप नदी से हो रहा है. दिन-रात ट्रैक्टर बालू की ढुलाई में लगे हैं. 16 जुलाई को केरेडारी सीओ रामरतन वर्णवाल ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान नौवाखाप नदी से बालू ले आ रहे बिना नम्बर के एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. सीओ ने कहा कि ट्रैक्टर चालक अवैध बालू लेकर नौवाखाप से पगार की ओर जा रहा था.

अवैध बालू कारोबार में बड़ा सिंडीकेट हावी :

सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि नौवाखाप पचड़ा नदी से अवैध बालू के कारोबार में काफी लंबा सिंडीकेट हावी है. दिन-रात बालू के अवैध खनन का कार्य किया जाता हैं. इसमें कई लोग शामिल हैं. इसके बावजूद नदियों से बालू उठाव के दौरान कारोबारियों का सिंडीकेट काफी हावी रहता है. केरेडारी थाना से लेकर के आसपास के चौक-चौराहा समेत बालू घाट तक आने जाने वाले अधिकारियों की खोज खबर बालू कारोबारी रखते हैं. इस कारण बालू घाट में पुलिस को पहुंचने से पहले वाहनों को नदी और सड़क से हटा दिया जाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version