क्षेत्र का विकास कराना हमारी प्राथमिकता : अमित यादव
विधायक ने बुढ़िया माता एवं चम्पेश्वरी मंदिर में पूजा की
इचाक. बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव चुनाव जीतने के बाद पहली बार शुक्रवार को पूजा करने के लिए इचाक पहुंचे. उन्होंने बुढ़िया माता मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा एवं भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद चम्पेश्वरी माता मंदिर नावाडीह में समर्थकों के साथ माता रानी की पूजा की. विधायक ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर मुझ पर विश्वास किया कर विधायक बनाया है. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है. मौके पर सच्चिदानंद अग्रवाल, अजीत कुमार बख्शी, अनिल प्रसाद मेहता, गौतम नारायण सिंह, सुभाष कुमार सोनी, जयनंदन मेहता, नवलेश कुमार, निरंजन मेहता, रविशंकर प्रसाद, नंदकिशोर मेहता, हरिहर मेहता, मुकेश उपाध्याय, सत्येंद्र पांडेय, राजकुमार राम, मनोज सिंह, प्रकाश यादव, शंकर यादव, चंद्रिका यादव, निशित नारायण सिंह, प्रकाश यादव, लोकेश मेहता, रानू सिन्हा, अमन सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है