उर्स के दूसरे दिन चादर चढ़ाते रहे अकीदतमंद

शहर के तकिया मजार (हजरत दाता मदाराशाह) का 367वां उर्स रविवार को भी मना

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:21 PM

17हैज26में- रोशनी में सजाया गया ताकिया मजार हजारीबाग. शहर के तकिया मजार (हजरत दाता मदाराशाह) का 367वां उर्स रविवार को भी मना. जहां देर शाम तक शहर एवं आसपास के अकीदत मंद (श्रद्धालु) ने चादरपोशी की. तीन दिवसीय उर्स का समापन सोमवार (18 नवंबर) को होगा. उर्स के मौके पर तकिया मजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके आसपास मेले लगे हैं. मेले में बच्चों के खिलौने, कपड़े सहित तरह-तरह की मिठाई की दुकान सजी हुई है. सोमवार को सबेरे से देर शाम तक मजार पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने फातिहा पढ़ी. वहीं, बड़ी संख्या में अकीदतमंद ने चादरपोशी की. चादर चढ़ाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इसमें विभिन्न समुदाय के लोग शामिल थे. तकिया मजार को लाइटिंग से सजाया गया है. यह श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तकिया मजार आसपास मुख्य मार्ग की बैरेकिडिंग की. इस सड़क पर श्रद्धालु पैदल आवागमन कर रहे हैं. वहीं, कमेटी की ओर से चिकित्सा सुविधा बहाल की गयी है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. मजार कमेटी ने उर्स के मौके पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें दर्जनों लोगों ने ब्लड डोनेट की. 12 यूनिट से अधिक ब्लड जमा किया गया. अध्यक्ष कमाल कुरैशी ने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया हर वर्ष की भांति बड़ी संख्या में अकीदतमंद (हजरत दाता मदाराशाह) की मजार पर पहुंच रहे हैं. इसमें हजारीबाग के अलावा दूसरे जिले चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, रायगढ़, बोकारो एवं अन्य जिले के अकीदतमंद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version