इचाक/दारू. दारू प्रखंड के पुनाई संकट मोचन धाम परिसर में फव्वारा का उदघाटन केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव एवं चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने संयुक्त रूप से किया. सभी अतिथियों का नागरिक अभिनंदन संकट मोचन समिति ने किया. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देशवासियों के सहयोग से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने तय किया है. तिलैया डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 37 करोड़ रुपये की योजना की स्वीकृति मिली है. अब पतरातू डैम की तरह वहां भी स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. राजधनवार में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली है. बरकट्ठा में भी केंद्रीय विद्यालय खुले, इसके लिए मेरा प्रयास जारी है. इचाक के करियातपुर में पीतल तांबा से बनने वाले बर्तन के लिए औद्योगिक कारखाना लगाने का कार्य जारी है. दारू प्रखंड का पुनाई को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं पर्यटकों को ठहरने के लिए प्रयास किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि आधी आबादी महिलाओं की है महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लखपति दीदी बने इसके लिए भारत सरकार संकल्पित है. झारखंड में हमारी सरकार नहीं है फिर भी इस क्षेत्र में सड़क सिंचाई समेत अन्य विकास योजनाओं के लिए कार्य किया जायेगा. क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा की इचाक, दारू एवं टाटीझरिया के लोगों ने मुझे तीसरी बार विधायक बनाया है. क्षेत्र के अधूरे कार्य को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. कहा कि झुमरा से खैरा तक 14.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 19.5 करोड़ की स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही सड़क बनने कार्य शुरू होगा. चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि इचाक से मेरा पुराना लगाव है. इस क्षेत्र के लोगों को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं सहयोग करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है