ढिबरा लोड पिकअप वैन जब्त, तस्कर फरार

गुप्त सूचना परा वनकर्मियों ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:13 PM

चौपारण. गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आयश्रणी के ढोढीया जंगल से ढिबरा लोड कर तस्करी के लिए जा रही एक पिकअप वैन को सोमवार को वनकर्मियों ने जब्त कर लिया. प्रभारी वनपाल मो अयूब अंसारी ने बताया वरीय अधिकारियों को मिली सूचना के बाद यह कार्रवाई की गयी. सूचना थी की ढोढिया जंगल से पिकअप बीआर 02जीबी-1191 पर अवैध रूप से ढिबरा लोड कर चौपारण के रास्ते तिलैया भेजा जा रहा है. सूचना के बाद मो अयूब अंसारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल चतरा मोड़ के पास उक्त वाहन के इंतजार कर रहा था. जैसे ही वैन पहुंची, तो वनकर्मियों को देख चालक व तस्कार वैन छोड़ कर भाग निकला. वनकर्मियों ने वैन के जब्त कर अपने साथ रेंज ऑफिस चौपारण ले आये हैं. अयूब अंसारी ने बताया गाड़ी मालिक एवं तस्करों के नाम का पता लगाया जा रहा है, फिर कार्रवाई की जायेगी. छापामारी दल में वनरक्षी कुलदीप महतों, जैंद्रा कुमार, दीपक कुमार यादव, पिंटू यादव, श्रवण कुमार दास सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version