युवाओं को जागरूक कर नशामुक्त करने का निर्देश

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर डीआइजी सुनील भास्कर ने एसपी के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 6:59 PM

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर डीआइजी ने की बैठक

जिले के एसपी को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र करें

हजारीबाग.

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर डीआइजी सुनील भास्कर ने एसपी के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की. जिले के एसपी को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र करें. सभी जिला के एसपी से लंबित कांडों की डीआइजी ने समीक्षा की. पांच साल से अधिक पुराने लंबित मामले को निष्पादन करने के लिए सभी एसपी को लक्ष्य निर्धारित किया है. शहर में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायें. शहरी क्षेत्र में अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधार करें. जिले में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री पर रोक व नशीली पदार्थ के सेवन से बिगड़ते युवाओं को जागरूक कर नशामुक्त करने का निर्देश दिया. डीआइजी सुनील भास्कर ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में उग्रवाद, नक्सलवाद और संगठित अपराध पर रोक लगाये. इसके लिए सूचना तंत्र मजबूत करे. जनता का विश्वास जीते. बैठक में रामगढ एसपी अजय कुमार, चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह एवं हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version