झूलते जर्जर बिजली तार व खंभे कर रहे दुर्घटनाओं का आमंत्रित

बड़कागांव प्रखंड की विभिन्न गांव में जर्जर बिजली के झूलते तार एवं जर्जर बिजली के खंभे दुर्घटनाओं का आमंत्रित कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:23 PM

1bg 1 में- बड़कागांव के बसरिया मोहल्ला में जर्जर बिजली के तरवा खंभे संजय सागर बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड की विभिन्न गांव में जर्जर बिजली के झूलते तार एवं जर्जर बिजली के खंभे दुर्घटनाओं का आमंत्रित कर रहा है. यह झूलता तार कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना का अंजाम दे सकता है. इससे एक साथ कई लोगों का जान जा सकती है. बड़कागांव मुख्य चौक, काली मंदिर, लेकर पकरी बरवाडीह तक, बड़कागांव मध्य पंचायत के अंबेडकर मोहल्ला, मुस्लिम मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, राणा मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, बरिया मोहल्ला, बादम केक कब्रिस्तान के पास जर्जर बिजली के तार झूल रहे हैं. इसके अलावा बड़कागांव की बरिया मोहल्ला में कार्तिक सोनी के घर के पास, कृष्णा सोनी के घर के पास, अंबेडकर मोहल्ला में मोहन राम के घर के पास, रेंज ऑफिस के पास घर तक बिजली के खंभे जर्जर हैं. यह बिजली के खंभे कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना का अंजाम दे सकते हैं. बसरिया मोहल्ल के मिथुन कुमार पासवान, शिक्षक कार्तिक सोनी ने बताया कि कई बार बसरिया मोहल्ला में जर्जर तार गिर चुका है. विभाग को जानकारी दी गयी है. ग्रामीणों ने जर्जर बिजली के तार के जगह में केबल तार लगाने की मांग किया है. नये बिजली के खंभे लगाये जायें. क्या कहना है जेइ का विद्युत विभाग के जेइ अरविंद कुमार ने मोबाइल के माध्यम से बताया कि बड़कागांव में जहां 440 का तार लगा हुआ है. उसके लिए केबल का तार लगाया जायेगा. इसके लिए विद्युत कर्मियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है. जहां जर्जर बिजली के खंभे हैं. उसे भी बदला जायेगा. यह काम दो-तीन महीने के अंदर कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version