15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निदेशक नाराज, आठ सदस्यीय जांच टीम गठित

514 आवासों के पूर्ण नहीं होने पर जिला को वर्ग सी में किया चिह्नित

514 आवासों के पूर्ण नहीं होने पर जिला को वर्ग सी में किया चिह्नित : दो दिनों में आवासों की अद्यतन स्थिति बताने का निर्देश हजारीबाग. हजारीबाग जिला में 514 आवासों के पूर्ण नहीं होने और विमुक्त की गयी राशि की वसूली नहीं होने के कारण जिले को वर्ग सी के अंतर्गत चिह्नित किया गया है. इन आवासों की रेंडम जांच के लिए जिला स्तर पर आठ सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है. इन आवासों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक जिले में कुल 1223 आवास लंबित हैं. जिसमें विभाग द्वारा आवासों को तीन वर्गों ए, बी और सी श्रेणी में विभाजित किया गया है. हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखंडों में 514 आवासों को अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है. इस संबंध में निदेशक ने गठित जांच दल को निर्देश दिया है कि दो दिनों के अंदर संलग्न प्रपत्र में लाभुकों का स्थल निरीक्षण कर आवास की अद्यतन भौतिक स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करें. जांच टीम में शामिल पदाधिकारी : बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन, सदर और चुरचू प्रखंड में परियोजना अर्थशास्त्री सोनू प्रसाद मेहता, कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड में जिला समन्वयक अली राजा खान, टाटीझरिया और विष्णुगढ़ प्रखंड में प्रशिक्षण समन्वयक विजय कुमार साहू, इचाक और पदमा प्रखंड में लेखा पदाधिकारी अजय प्रसाद, बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड में जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह, चौपारण प्रखंड में अभिषेक प्रजापति और बरही एवं दारू प्रखंड में आनंद कुमार को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें