कटकमसांडी. स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निदेशक प्रमुख डॉक्टर चंद्र किशोर शाही शनिवार को कटकमसांडी पहुंचे. उन्होंने कटमसांडी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने ओपीडी, महिला व पुरुष वार्ड, डिलीवरी वार्ड, जांच लैब, ऑटो एनलाइजर लैब, सर्जरी वार्ड, दवा भंडार और वितरण काउंटर सहित अन्य प्रबंधकीय व्यवस्था का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. कुछ स्वास्थ्य कर्मी भी अनुपस्थित थे. महिला वार्ड के फटे बेड, बेड पर चादर नहीं होने व पुरुष वार्ड में ताला लटका देख कर उन्होंने नाराजगी जतायी. निदेशक प्रमुख ने जब वार्ड का ताला खोलने को कहा, तो कर्मियों ने चाबी नही होने की बात कही. रजिस्टर में दवा की इंट्री सही नहीं पायी गयी. कई कर्मी बिना यूनिफार्म के पाये गये. इस पर उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने को कहा. इसी क्रम में ग्रामीणों ने चार अक्तूबर की देर रात एक बच्चे के जल जाने के बाद अस्पताल आने पर इलाज नहीं होने की बात बतायी. अस्पताल में रात के समय डॉक्टर के नहीं रहने व पीएचसी केंद्रों में डॉक्टरों का विजिट नहीं होने की भी शिकायत की गयी. निदेशक प्रमुख ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों एवं शिकायतों पर कार्रवाई करने व अस्पताल से बिना अवकाश के अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों, कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. निरीक्षण दल में अभय कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है