हजारीबाग के कटकमदाग में बिजली लाइन ले जाने को लेकर विभाग और ग्रामीणों में विवाद, विधायक ने दिया ये आश्वासन
कटकमदाग प्रखंड की खपरियावां पंचायत में घनी आबादी के बीच बिजली विभाग द्वारा 33 हजार वोल्ट का तार ले जाने को लेकर खपरियावां के ग्रामीण और बिजली विभाग के बीच विवाद बढ़ गया
कटकमदाग प्रखंड की खपरियावां पंचायत में घनी आबादी के बीच बिजली विभाग द्वारा 33 हजार वोल्ट का तार ले जाने को लेकर खपरियावां के ग्रामीण और बिजली विभाग के बीच विवाद बढ़ गया. इसकी सूचना मिलने पर सदर विधायक मनीष जायसवाल खपरियावां पहुंचे. दोनों पक्षों से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया. बिजली विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है.
विधायक ने दोनों पक्षों से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि घनी आबादी के बीच से 33,000 वोल्ट का बिजली तार लेकर जाना कहीं से उचित नहीं है.
विधायक ने कहा कि पुनः इस गंभीर मामले को लेकर सोमवार को बिजली विभाग के महाप्रबंधक से वे वार्ता करेंगे. मौके पर खपरियावा पंचायत के मुखिया मंजू मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, रामकिशोर सावंत, विकास मिश्रा, रंजन चौधरी मौजूद थे.