परीक्षा फॉर्म भरते समय विद्यार्थी लगाएंगे 50 हजार पौधे

जिले में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए शिक्षा विभाग लगभग 50 हजार पौधे लगायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 3:43 PM

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जिले में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए शिक्षा विभाग लगभग 50 हजार पौधे लगायेगा. डीइओ प्रवीन रंजन योजना पर काम कर रहे हैं. नौवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मैट्रिक परीक्षा के पंजीयन के समय और 11वीं के विद्यार्थियों से 12वीं परीक्षा के पंजीयन के समय उनसे अपने-अपने क्षेत्र में पौधरोपण करने में मदद ली जायेगी. दोनों परीक्षा के लिए जिले भर से लगभग 60 हजार विद्यार्थी प्रतिवर्ष पंजीकृत होते हैं. पंजीयन के समय अपने-अपने स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षक पौधरोपण कार्य में सहयोग करेंगे. इसके लिए सभी शिक्षकों को दिशा-निर्देश मिल गया है. पूरे जिले में एक साथ लगभग 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीइओ ने कहा मौजूदा समय में मनुष्य सुखमय संसार बसाने के चक्कर में आसपास जंगल, झाड़, पेड़, पौधे को नष्ट किया है. पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हम सभी इसके शिकार बनने लगेंगे.

व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो शेयर :

पंजीयन के समय एक विद्यार्थी कम से कम एक पौधा लगाकर फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे. व्हाट्सएप ग्रुप में जिले भर के सभी 200 से अधिक उच्च विद्यालय व प्लस टू उच्च, कस्तूरबा व मॉडल स्कूल, परियोजना व स्थापना अनुमति जैसे सभी विद्यालय के शिक्षक जुड़ेंगे. वहीं, पौधरोपण करते समय विद्यार्थी अपने-अपने अभिभावक को पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए प्रेरित करेंगे.

पर्यावरण के प्रति जागरूक करना उद्देश्य :

शिक्षा के साथ-साथ वयस्क विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक बनाना पौधरोपण का उद्देश्य है. पंजीयन के लिए विद्यार्थियों को पौधरोपण करने की बाध्यता नहीं है. मसलन पर्यावरण की दृष्टि से विद्यार्थियों को जागरूक बनाना है.

बच्चों को फलदार पौधे लगाने पर फोकस :

आम, कटहल, लीची, अनार, अमरूद, जामुन के अलावा पीपल, शीशम, लिपटस जैसे कीमती व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े पेड़-पौधे को लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version