Loading election data...

समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब का बेहतर योगदान : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ विपिन चाचन ने रोटरी क्लब हजारीबाग जागृति का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 5:45 PM

हजारीबाग.

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ विपिन चाचन ने रोटरी क्लब हजारीबाग जागृति का दौरा किया. उन्होंने जागृति द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस क्रम में गवर्नर ने सबसे पहले सहेली सेंटर, रोटरी शांति वन, रोहणी देवी रोटरी नेत्रालय, दिव्यांग विद्यालय, संत एलिजाबेथ स्कूल को जाकर देखा. सामाजिक कार्याें की जानकारी ली. रोटरी क्लब जागृति की ओर से चिल्ली वेनिला रेस्टोरेंट सभागार में सभा हुई. सभा में आए विशिष्ट अतिथियों काे सम्मानित किया गया. जिला गर्वनर ने यदुनाथ गर्ल्स स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल भेंट की. सचिव सरोज कुमार ने रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष मंदिरा गुप्ता ने रोटरी क्लब जागृति में इंट्रैक्ट क्लब को शामिल किया. माैके पर शिल्पी चाचन, संगीता शर्मा, संगीता प्रसाद, जवाहर प्रसाद, पुष्पा प्रसाद, रीता लाल, कर्नल विनय कुमार, अमित रंजन, जानकी कुमारी, प्रमोद सिन्हा,राज कुमार राणा, डीके राणा, उज्ज्वल ऐकत, प्रो सुकल्याण मोइत्रा, संतोष भारती, संदीप पॉल, रूप पॉल, सुबीर चंद्रा, मनीष सिन्हा, अपर्णा चटर्जी, मौमिता मल्लिक समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version