जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलती है नि:शुल्क कानून की जानकारी

प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 5:48 PM

केरेडारी.

प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ न्यायाधीश अभिनव कुमार, न्यायिक मध्यस्थ पदाधिकारी मो मोआज्जम, सीओ रामरतन वर्णवाल, बीडीओ अमित कुमार ने किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार जज व न्यायिक मध्यस्थ पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वैधानिक जानकारियां नहीं मिल पाती है. गरीबी के कारण उन्हें न्याय पाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें नि:शुल्क न्याय दिलाने का कार्य करता है. बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि आपसी विवाद का मिल बैठकर निपटारा करें. सीओ ने कहा कि प्राधिकरण के तहत घर-घर जाकर लोगों को कानून के प्रति जागरूक करना अनिवार्य हैं. कार्यक्रम में नौ किशोरियों को संवृद्धि योजना का पत्र, जेएसपीएल के तीन सखी मंडल के बीच 18 लाख का ऋण व 18 सामाजिक सुरक्षा पेंशन पत्र, दो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता का लाभ दिया गया. मौके पर सुरेश साव, बीए अनुज कुमार, कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार, एमओ रवि राजा, पर्यवेक्षक अंजू देवी, अर्पणा मरांडी, अनिता कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version