31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी में बालिका वर्ग में आरएन प्लस टू स्कूल विजेता

जिला स्तरीय नेहरू हॉकी खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संत कोलंबस कॉलेज ग्राउंड में हुआ. इसमें आठ टीमों ने भाग लिया.

जिला स्तरीय नेहरू हॉकी खेल प्रतियोगिता, अंडर-17 बालिका ने खेला शानदार मैच

हजारीबाग.

जिला स्तरीय नेहरू हॉकी खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संत कोलंबस कॉलेज ग्राउंड में हुआ. इसमें आठ टीमों ने भाग लिया. अंडर-17 बालिका वर्ग में आरएन प्लस टू स्कूल (पदमा प्रखंड) विजेता बना. सीएम उत्कृष्ट गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल हजारीबाग को 6-0 से हराया. अंडर-17 बालक में सीएम उत्कृष्ट जिला प्लस टू स्कूल विजेता बना. मासी मार्शल स्कूल (चरही) को 1-0 से हराया. अंडर-15 बालक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पदमा विजेता बना. रॉबर्ट मध्य विद्यालय हजारीबाग को 8-0 से हराया. डीईओ प्रवीन रंजन ने विजेता उपविजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय की ओर से सभी खिलाड़ियों को खेल संसाधन एवं आवश्यक चीजों उपलब्ध कराई गई. डीईओ ने बताया तीनों वर्ग के विजेता टीम 22 अगस्त से राज्य स्तर पर रांची में शुरू हो रहे नेहरू हॉकी खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. खेल आयोजन को सफल बनाने एडीपीओ सुनीला लकड़ा सहित खेल शिक्षकों को लगाया गया था.

आठ टीम शामिल :

खेल में आठ टीम शामिल हुई. इसमें मसीह मार्शल स्कूल चरही, आरएन प्लस टू उवि व उत्क्रमित मवि पदमा, एसएस प्लस टू हाई स्कूल केरेडारी, सीएम उत्कृष्ट प्लस टू जिला स्कूल, सीएम उत्कृष्ट गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल एवं संत रॉबर्ट मध्य विद्यालय हजारीबाग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें