सोहराई कला और जुट शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ

जन जागरण केंद्र में आय वृद्धि योजना अंतर्गत सोहराई कला व जुट शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:39 PM

हजारीबाग.

जन जागरण केंद्र में आय वृद्धि योजना अंतर्गत सोहराई कला व जुट शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण 180 दिनों का होगा. सोहराई प्रशिक्षण लेकर लाभार्थी रोजगार पा सकते हैं. जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सभी वर्गों का ख्याल रख रही है. सरकार के सहयोग से सामुदायिक आय वृद्धि योजना शुरू की गयी है. अजय नाथ झा ने कहा कि झारखंड संस्कृति में सोहराई कला का महत्त्व सदियों से रहा है. उन्होंने लाभार्थियों को कहा कि प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त कर अपनी जीविका को बढ़ाये. मो गुस्ताव इमाम ने कहा कि झारखंड के अलावा भारत में सोहराय कला व जुट शिल्प का इतिहास समृद्ध है. हस्तशिल्प विभाग के भवानी प्रसाद, उद्योग विभाग के एसपी त्रिपाठी, मार्केटिंग एक्सपर्ट प्रतीत सिंह, राशि सिंह, उमेश प्रताप ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version