सीएम उत्कृष्ट बालिका उवि मेंसाइबर जागरूकता सह कार्यशाला : बिना ओटीपी के भी खाली हो सकता है खाता हजारीबाग. साइबर जागरूकता सह कार्यशाला सीएम उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग में मंगलवार को हुई. कार्यशाला साइबर थाना और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी. कार्यशाला में साइबर थाना के प्रभारी सह एडिशनल एसपी अमित कुमार और उनके दो विशेषज्ञ अधिकारी शामिल हुए. विषय प्रवेश ग्राहक पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कराया. मंच संचालन जिला सचिव बबलू कुमार ने किया. कार्यशाला में एडिशनल एसपी अमित कुमार ने साइबर ठगी से होने वाली परेशानी, बचाव के उपाय बताये. कहा कि एक छोटी सी गलती आपके और आपके परिजन को मुसीबत में डाल सकती है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजे जाने वाला फ्रेंड रिक्वेस्ट, अंजाम व्यक्ति को हॉटस्पॉट देना मुसीबत का कारण बन सकता है. बैंक या किसी भी योजना की जानकारी के बदले कोई पैसे की मांग नहीं करता है. फोन में किसी को कोई जानकारी नहीं देनी है. बिना ओटीपी के भी खाता खाली हो सकता है. एएसपी ने बताया कि जामताड़ा में साइबर ठगी समाप्ति की ओर है. श्री कुमार ने एटीएम, आंगनबाड़ी, संस्थागत प्रसव, किसान निधि, पीएम आवास के नाम पर आने वाले फोन के बारे में जानकारी दी. धोखाधड़ी की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना देने को कहा. एएसपी अमित कुमार ने कहा कि हजारीबाग भी साइबर के मामले में आगे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है