डॉक्टर की हत्या के विरोध में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर
कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक मंगलवार की दोपहर के बाद हड़ताल में चले गए.
हजारीबाग.
कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक मंगलवार की दोपहर के बाद हड़ताल में चले गए. चिकित्सक मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में इस घटना के विरोध में धरना पर बैठ गए. मंगलवार की शाम चिकित्सकों ने कैंडल मार्च भी निकाला और इस घटना का विरोध किया. इस संबंध में रेजिडेंस चिकित्सकों ने अस्पताल अधीक्षक को एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा. चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता की घटना से हमलोग अस्तब्ध है. चिकित्सकों की सुरक्षा जरूरी है. घटना की जांच सीबीआई द्वारा करने की मांग चिकित्सकों द्वारा की गई. इसके अलावा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले, हमारा हड़ताल अनिश्चकालीन जारी रहेगी. अस्पताल में पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरा, महिला और पुरुष को अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा, अस्पताल में सशस्त्र गार्ड की सुरक्षा, कॉलेज परिसर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सहित कई मांग की गई. धरना में डॉ शारदा, डॉ कविंद्र कुमार वर्मा, डॉ रागिनी, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ अपूर्वा कुमारी, डॉ लीना सिंह, डॉ अनन्या, डॉ शाहिद, डॉ मिहिर, डॉ अभिषेक प्रताप, डॉ उत्कर्ष, डॉ राठौर प्रभाकर, डॉ मयंक जायसवाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ सौरव, डॉ अमन सहित कई लोग शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है