भूमि अधिग्रहण को लेकर दस्तावेजों की जांच हो
प्रमंडलीय आयुक्त के साथ अधिकारियों की बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त के साथ अधिकारियों की बैठक हजारीबाग . जिले में ऑन लाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत भू-अर्जन, भूमि स्थानांतरण एवं लीज बंदोबस्ती, एनजीडीआरएस विमुक्तीकरण व लंबित मामलों की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक बुलायी गयी. समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने सीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता और अवर निबंधक से न्यायालय, वादों के निष्पादन की प्रक्रिया और लंबित मामलों की जानकारी ली. निर्देश दिया कि लंबे समय से लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करें. आयुक्त ने समीक्षा के दौरान हजारीबाग में संचालित कोल खनन परियोजना, एनटीपीसी पकरी बरवाडीह, करनदारी, चट्टी बारियातू, बादम कोल ब्लॉक के लिए अधिकृत भूमि की भी समीक्षा की. भूमि अधिग्रहण को लेकर दस्तावेजों की जांच करने को कहा. इसके अलाव अन्य कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, प्रशिक्षु आइएएस लोकेश बारंगे, भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बरही और हजारीबाग के रजिस्ट्रार समेत भू-अर्जन से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है