24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव में धान खरीद को लेकर बिचौलिये हुए हावी, 12 रुपये प्रति किलो बेचने को मजबूर हो रहे हैं किसान

Jharkhand news, Barkagaon news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड में इस साल धान का उत्पादन अधिक हुआ है. इसके बावजूद किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. आज भी किसान औने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हैं. इस काम में बिचौलियों की चांदी कट रही है. अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान हो रहे हैं.

Jharkhand news, Barkagaon news : बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड में इस साल धान का उत्पादन अधिक हुआ है. इसके बावजूद किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. आज भी किसान औने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हैं. इस काम में बिचौलियों की चांदी कट रही है. अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान हो रहे हैं.

किसानों की परेशानी का फायदा बिचौलिया और व्यापारी वर्ग उठा रहे हैं. यहां से कम कीमत पर धान की खरीदारी कर दूसरे प्रदेशों में ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं, जबकि झारखंड सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 20.50 रुपये प्रति किलो की घोषणा कर चुकी है. बता दें कि बड़कागांव प्रखंड में 6 धान क्रय केंद्र है, जो अब तक बंद है. उम्मीद है कि दिसंबर, 2020 माह से किसानों के लिए धान क्रय केंद्र खुल जायेगा. इधर, धान क्रय केंद्र के नहीं खुलने का ही फायदा बिचौलिया और व्यापारी उठा रहे हैं.

क्या कहते हैं किसान

बड़कागांव के किसान सरिता देवी, निरंजन राम समेत अन्य किसानों ने बताया कि कई व्यापारी ऐसे हैं जो किसानों के खेत में पहुंचकर 11 रुपये प्रति किलो धान खरीद लेते हैं. व्यापारियों के घर में अगर किसान धान बेचने जाते हैं, तो वहां 12 रुपये प्रति किलो धान खरीदा जाता है. वहीं, मोसोमात सोमरी देवी ने बताया कि बड़कागांव- हजारीबाग रोड स्थित बरगद पेड़ के पास 12 रुपये प्रति किलो की दर से 3 क्विंटल धान बेची है क्योंकि पैक्स या धान क्रय केंद्र अभी तक नहीं खुला है.

Also Read: आलू- प्याज के बढ़े दामों से चिंतित हैं झामुमो विधायक, सीएम हेमंत से जनता को राहत पहुंचाने की अपील

किसान अजय राम ने बताया कि धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण मजबूरन 12 रुपये प्रति किलो की दर से ही धान बेचना पड़ रहा है, क्योंकि खलिहान में धान रखने से बारिश के कारण खराब हो जा रहा है. कृषक राजेंद्र महतो का कहना है कि व्यापारी वर्ग 11 रुपये प्रति किलो धान खरीदते हैं. लेकिन, कई किसान इन बिचौलिया व व्यापारियों के पास धान की बिक्री नहीं करते हैं. आज भी किसान धान क्रय केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, चेपाकला निवासी किसान उपेंद्र साव का कहना है कि व्यापारी वर्ग कम दाम में खरीद कर दूसरे राज्यों में इसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं. उन्होंने हेमंत सरकार से जल्द धान क्रय केंद्र खोलने की अपील की है.

Undefined
बड़कागांव में धान खरीद को लेकर बिचौलिये हुए हावी, 12 रुपये प्रति किलो बेचने को मजबूर हो रहे हैं किसान 3
धान कटने के बाद किसान रबी फसल लगाने में जुटे

बड़कागांव प्रखंड में धान की कटाई के बाद किसान अब रबी की फसलों को लगाने में जुट गये हैं. किसानों के मुताबिक, प्रखंड क्षेत्र के 200 एकड़ भूमि में रबी फसल लगाये जाते हैं. रबी की फसल नवंबर माह में लगाया जाता है. इसकी फसलों में मुख्य रूप से गेहूं, जौ, राई, आलू, सरसों, चना, मटर आदि की फसलें लगायी जाती है. यह मार्च- अप्रैल माह में पक कर तैयार हो जाता है. मुखिया अनीता देवी भी ढाई एकड़ में गेहूं, एक एकड़ में सरसों, 40 कट्ठा में चना एवं 4 कट्ठा में आलू लगायी है. वहीं, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन गेहूं बीज के मंहगे होने के कारण मात्र 5 कट्ठा में ही लगा रहे हैं. अजय राम 8 कट्ठा में गेहूं लगा रहे हैं, जबकि सुखदेव राम 8 कट्ठा में गेहूं लगा रहे हैं. सुखदेव राम का कहना है कि हम छोटे किसानों को गेहूं, सरसों, चना, आलू का बीज नहीं मिला है. बाजार से 70 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं के बीज को खरीदना पड़ा है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि जिन किसानों का एक जगह 10 एकड़ चकबंदी जमीन है, उन्हें गेंहू का बीज दिया जा रहा है.

Undefined
बड़कागांव में धान खरीद को लेकर बिचौलिये हुए हावी, 12 रुपये प्रति किलो बेचने को मजबूर हो रहे हैं किसान 4
सब्जियों की पैदावार अधिक होने से कीमत हुई कम

बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों सब्जियों के दाम कम हो गये हैं जिससे आम जनता को राहत मिली है. अशोक कुमार और विनोद कुमार रजक का मानना है कि क्षेत्र में सब्जियों का उत्पादन अधिक हुआ है. बाजार में अधिक मात्रा में सब्जी उपलब्ध हो गयी है. इस कारण सब्जियों के दाम कम हो गये हैं. किसान सह उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता का कहना है कि बाजार में कुछ सब्जियों के दाम कम हुए हैं. जो बाजार में जिन सब्जियों की अधिक मात्रा में उपलब्ध है उन सब्जियों का दाम कम हुआ है. हालांकि, बाजार में प्याज, लहसुन, अदरक एवं आलू के दाम नहीं घटे हैं. वर्तमान में सफेद आलू 50 रुपये प्रति किलोग्राम, लाल आलू 60 रुपये, लहसुन 100 रुपये, प्याज 70 रुपये और अदरक 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिक्री हो रही है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News : हटिया से पूर्णिया व इस्लामपुर जाना हुआ आसान, जानें कब तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन बड़कागांव में सब्जियों की कीमत

सब्जी : कीमत (रुपये प्रति किलोग्राम)
टमाटर : 25- 30
मूली : 10
पत्ता गोभी : 25- 30
बैगन : 20
पालक साग : 10
शकरकंद : 10
हरी मिर्च : 40
फूल गोभी : 20

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें