केंद्र में धान बेचें, बिचौलियों के फेर में न पड़ें : विधायक
विधायक ने पदमा में तीन जगह धान क्रय केंद्र का किया उदघाटन
विधायक ने पदमा में तीन जगह धान क्रय केंद्र का किया उदघाटन
पदमा. बरही विधायक मनोज यादव ने प्रखंड में तीन धान क्रेंद्र का उदघाटन किया. रोमी पैक्स, सूरजपुरा बीबीकेआर एस महिला कृषि उत्पादन कंपनी लिमिटेड और जीहू पैक्स में धान क्रय का उदघाटन किया. उदघाटन के पश्चात किसानों ने वर्ष 2024-25 में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान की बिक्री की. वहीं बिहारी पैक्स का उदघाटन प्रमुख वीणा देवी एवं स्थानीय मुखिया चंचला देवी ने संयुक्त रूप से किया .कार्यक्रम के दौरान विक्रय करने आये किसानों से विधायक ने कहा कि इन क्रय केंद्रों में किसान अपने धान को 2400 रुपये प्रति क्विंटल विक्रय करें और किसी बिचौलियों के फेर में न पड़ें. 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल केंद्र सरकार एवं 100 रुपये राज्य सरकार द्वारा बोनस के साथ 24 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान का विक्रय किया जायेगा. प्रखंड के रोमी, बंदरबेला, सूरजपुरा केंद्र में 100 क्विंटल से ज्यादा धान की खरीदी की गयी. वहीं सरैया पैक्स में धान का क्रम नहीं हुआ. उदघाटन के मौके पर बिहारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष किशोरी प्रसाद मेहता, सुनील कुमार मेहता, विजय कुमार मेहता, सीताराम मेहता, चंचला देवी , कालीचरण मेहता, नारायण यादव, अजय मेहता, खेमलाल साव, गोविंद मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, श्याम सुंदर पांडे, बद्री महतो, जानकी प्रसाद मेहता, गुलाबी मेहता, लक्ष्मण मेहता, प्रेम मेहता, कृष्ण कुमार मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है