दृष्टिबाधित और अल्पदृष्टि 48 विद्यार्थियों को मिलेगी ब्रेल स्टेशनरी

जिले के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत दृष्टिबाधित और अल्पदृष्टि वाले दर्जनों विद्यार्थियों को ब्रेल स्टेशनरी मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 4:05 PM

हजारीबाग.

जिले के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत दृष्टिबाधित और अल्पदृष्टि वाले दर्जनों विद्यार्थियों को ब्रेल स्टेशनरी मिलेगी. राज्य स्तर पर ब्रेल स्टेशनरी सामग्री की उपलब्धता कर ली गयी है. झारखंड शिक्षा योजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र दिया है. इसमें 30 जुलाई तक सामग्री के उठाव करने का निर्देश है. वहीं, दृष्टिबाधित व अल्पदृष्टि बच्चों की सूची मांगी है. कक्षा एक से आठवीं में 30 और नौ से 12वीं में 18 मिलाकर 48 विद्यार्थियों की पहचान दृष्टिबाधित व अल्पदृष्टि में हुई है. सभी विद्यार्थी नियमित रूप से सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. वहीं, पड़ोसी जिला चतरा में 45, कोडरमा में 30, रामगढ़ में 12 बोकारो में 65 और गिरिडीह में 68 दृष्टिबाधित और अल्पदृष्टि विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. राज्य स्तर पर 955 दृष्टिबाधित व अल्पदृष्टि विद्यार्थी सरकारी स्कूल के विद्यार्थी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version