भगहर में वन विभाग की कार्रवाई, देसी शराब की दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त

प्लास्टिक ड्रम में रखा गया महुआ जावा को तहस नहस कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:54 PM

चौपारण. वन विभाग ने मंगलवार को भगहर पंचायत में संचालित अवैध दर्जन भर देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. शराब बनाने के लिए प्लास्टिक ड्रम में रखा गया महुआ जावा को तहस नहस कर दिया. हजारों लीटर तैयार शराब को बहा दिया गया. शराब बनाने वाली सामग्री को जब्त कर लिया. छापामारी दल को देखते ही शराब बनाने में लगे मजदूर फरार हो गये. भट्ठियों को ध्वस्त करने के लिए विभाग जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा था. छापामारी दल का नेतृत्व सहायक वन संरक्षक एके परमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने किया. छापामारी में प्रभारी वनपाल पंकज कुमार, अजय कुमार यादव, संटू कुमार, अजीत कुमार गंझू, सिकंदर नायक, कृष्ण प्रसाद, दीपक यादव, संजय यादव, भूपेंद्र कुमार, शिशिर मिंज, भोला साहू, मो नाजीर सहित कई वनकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version