अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षकों को मिलेगा वेतन

जिले में अल्पसंख्यक 17 (प्राइमरी व मिडिल) स्कूल के दर्जनों शिक्षकों को चालू वित्तीय वर्ष में चार महीने का बकाया वेतन शीघ्र मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 4:11 PM

हजारीबाग.

जिले में अल्पसंख्यक 17 (प्राइमरी व मिडिल) स्कूल के दर्जनों शिक्षकों को चालू वित्तीय वर्ष में चार महीने का बकाया वेतन शीघ्र मिलेगा. विभाग से पैसा नहीं मिलने के कारण मार्च 2024 से शिक्षकों का वेतन लंबित है. वेतन का भुगतान जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय के अधीन है. समय पर वेतन नहीं मिलने से कई शिक्षक परेशान हैं. दो करोड़ से अधिक वेतन मद की राशि जिला को प्राप्त है. इधर, कई स्कूलों ने बिल जमा करने में देरी की है. वहीं, कुछ जमा बिल में त्रुटि के कारण स्कूलों से सुधार कर दोबारा बिल मांगा गया है. शीघ्र ही 17 अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बकाया चार महीने के वेतन का एक साथ भुगतान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version