Loading election data...

कस्तूरबा स्कूल की 19 शिक्षिकाओं का स्थानांतरण, एक वार्डेन नौकरी से बर्खास्त

जिले में लंबे समय से एक जगह जमे सभी दस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की दर्जनों शिक्षिकाओं का एक-दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 4:00 PM

(केजीबीवी) समग्र शिक्षा अभियान जिला कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जिले में लंबे समय से एक जगह जमे सभी दस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की दर्जनों शिक्षिकाओं का एक-दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण किया गया. शिक्षिकाएं कहीं दस तो कहीं 17 वर्षों से एक जगह पर थीं. डीसी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान जिला कार्यकारिणी की बैठक में स्थानांतरण का निर्णय लिया गया. इसमें नेहा कुमारी को बरही से केरेडारी, लीलावती कुमारी को बड़कागांव से विष्णुगढ़, दीपा टोप्पो को केरेडारी से बरकट्ठा, शोभा पांडेय को कटकमसांडी से इचाक, सुनीता गुप्ता को विष्णुगढ़ से बरकट्ठा, जोल जोलेन पोड़ कुजूर को विष्णुगढ़ से इचाक, ज्योति वर्मा को बरही से विष्णुगढ़, रौशनी बाड़ा को कटकमसांडी से बरही, कुमारी नूतन सिंहा को विष्णुगढ़ से बड़कागांव, नूरजहां को इचाक से केरेडारी, ज्योति कुमारी को चौपारण से पदमा, चंचल कुमारी को पदमा से विष्णुगढ़, निशि रानी को बड़कागांव से बरही, क्लारा कांति बा को पदमा से इचाक, रेखा कुमारी को इचाक से बडकागांव, प्रतिमा कुमारी को चौपारण से विष्णुगढ़, वाल्मीकि मुनि कुमारी को विष्णुगढ़ से चौपारण, सुषमा टोप्पो को बरही से बरकट्ठा और कुमारी पूनम महतो को बरकट्ठा से पदमा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्थानांतरण किया गया है.

वार्डेन बदले :

लंबे समय से एक जगह जमे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन भी बदले गए हैं. अंजू बाला केरकेट्टा को बरकट्ठा, सुदीपा कुमारी को केरेडारी, जोल जोलेन पोड़ कुजूर को इचाक, ललिता कुमारी को चौपारण, किरण कुमारी को बड़कागांव, खुशबू कुमारी को कटकमसांडी, ज्योति वर्मा को विष्णुगढ़ व निशि रानी को बरही प्रखंड कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का नया वार्डेन बनाया गया है.

बरकट्ठा वार्डेन बर्खास्त :

समग्र शिक्षा अभियान जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में बरकट्ठा की वार्डेन सिंपल कुमारी को नौकरी से कार्यमुक्त किया गया. उस पर स्कूल के संचालन में कई गंभीर आरोप है. सिम्पल कुमारी गणित विषय की शिक्षिका थी. उसे वार्डेन बनाया गया था.

कोट

जिले के दस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 19 शिक्षिकाओं का एक-दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण किया गया. सभी शिक्षिकाएं लंबे समय से एक जगह जमे थे. वहीं, आठ प्रखंड में स्कूल के वार्डन को बदल दिया गया है. सभी की जुलाई का मानदेय पदस्थापन स्कूल से मिलेगा. बरकट्ठा वार्डेन सिंपल कुमारी को कार्यमुक्त किया गया.

प्रवीन रंजन, डीइओ, हजारीबाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version