बड़कागांव में दर्जनों सूखे पेड़ कर रहे हैं दुर्घटनाओं को आमंत्रित

प्रखंड मुख्यालय, वन विश्रामागार और प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय में सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 5:06 PM

बड़कागांव.

प्रखंड मुख्यालय, वन विश्रामागार और प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय में सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. हर दिन सैकड़ों लोग प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं को लेकर आते-जाते रहते हैं. 500 से अधिक विद्यार्थी प्लस टू हाई स्कूल में पढ़ने आते हैं. सूखे पेड़ कभी भी किसी व्यक्ति के ऊपर गिर सकता है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. बड़कागांव ब्लॉक अंचल कार्यालय और डीएसपी कार्यालय के पास और इसके इर्द-गिर्द में 57 पेड़, वन विश्राम आधार परिसर में 15 पेड़, प्लस टू हाई स्कूल विद्यालय में एक पेड़, अस्पताल परिसर में चार, गेस्ट हाउस में 5 पेड़, बादम व सांढ रोड में चिरैया नदी के पास 3 पेड़, तलसवार रोड दो पेड़ सूख गये हैं, जो कभी भी गिरकर लोगों को हानि पहुंचा सकता है. रक्षाबंधन के दिन छवानियां निवासी मो मुस्ताक अपना घर जा रहा था, उसी दौरान बड़कागांव थाना के पास सूखे पेड़ की डाली गिर गयी, वह बाल-बाल बच गया. अंचलाधिकारी बालेश्वर राम का कहना है कि सूखे पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग से आदेश लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version