घाटी में गार्डवाल नहीं रहने से हो सकती है दुर्घटनाएं
बुढ़वा महादेव घाटी में गार्डवाल नहीं बनने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस घाटी की ऊंचाई लगभग 300 मीटर है.
बड़कागांव.
बुढ़वा महादेव घाटी में गार्डवाल नहीं बनने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस घाटी की ऊंचाई लगभग 300 मीटर है. बुढ़वा महादेव की चोटी बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा क्षेत्र के सबसे ऊंची चोटी है. इस चोटी को कर्णपुरा क्षेत्र का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन माना जाता है. इस हिल स्टेशन से कर्णपुरा क्षेत्र के अधिकांश गांव दिखाई देते हैं. पर्यटक सालों भर आते रहते हैं. इसके अलावा द्वारपाल गुफा, छगरी, गोदरी गुफा, दारू कोठारी गुफा, बाघ का पांज, मड़वा खामी को लोग देखने आते हैं. बुढ़वा महादेव पहाड़ के द्वारपाल रोड और बुढ़वा महादेव रोड में गार्डवाल बनाने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है