कई हड्डी टूटने के बाद हुई सफल सर्जरी, लौटी मुस्कान

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल और श्रीनिवास अस्पताल के संयुक्त प्रयास से घायल मरीज की सफल सर्जरी से मुस्कान लौटी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:50 PM

हजारीबाग.

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल और श्रीनिवास अस्पताल के संयुक्त प्रयास से घायल मरीज की सफल सर्जरी से मुस्कान लौटी. सदर प्रखंड स्थित रोला के राहुल कुमार का रांची-पटना मार्ग हजारीबाग मुकुंदगंज में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए. नाक से गंभीर रूप से खून के फब्बारे बहने लगे. हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. सीटी स्कैन में नाक की हड्डी और दोनों आंख के नीचे की हड्डी टूटी मिली. जबड़ा की हड्डी फ्रेक्चर व दांत भी ऊपर से नीचे हो गया था. ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के एमडीएस डॉ जयेश व ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के एमडीएस डॉ चंद्रलेखा ने सर्जरी कर मरीज की मुस्कान लौटायी. अस्पताल के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि मरीजों की देखभाल प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. मौके पर प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण व उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव ने लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version