बड़कागांव में शराब का अवैध धंधा जोरों पर

आबकारी विभाग के उदासीन रवैया के कारण बड़कागांव में शराब का अवैध धंधा जोरों पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 4:01 PM

बड़कागांव.

आबकारी विभाग के उदासीन रवैया के कारण बड़कागांव में शराब का अवैध धंधा जोरों पर है. शराब विक्रेता और माफिया सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हर दिन पहुंचा रहे हैं. प्रखंड के हर गली मोहल्ले में महुआ के अवैध शराब बनने और बिक्री होने से किशोर से लेकर वृद्ध वर्ग तक नशा का शिकार हो रहे हैं. नशे का सेवन कर युवा पीढ़ी अपना भविष्य बर्बाद कर रही है. क्षेत्र में प्रति बोतल 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक महुआ शराब की बिक्री होती है . शराबी अपने घरों में शराब पीकर सुबह शाम झगड़ा करते हैं . शराब के नशे में कई लोग चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को तक अंजाम दे देते हैं

कहां-कहां बनती है शराब :

बड़कागांव के हेटगढ़ा, ठाकुर मोहल्ला, आंबेडकर मोहल्ला, भुइयां टोली, दुसाध मोहल्ला, तुरी मोहल्ला, कांदू मोहल्ला (आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे), कांदू मोहल्ला, राम जानकी मंदिर के बगल में), सिंदवारी, सोनबरसा, सिकरी, जमनीडीह, दैनिक बाजार के ठेला दुकानों में टैक्सी ठहराव के पास, दो होटलों में, मुख्य चौक के एक होटल में, बस ठहराव के पास एक चाय दुकान में, हजारीबाग रोड स्थित तीन होटल में, नाट गढ़ा,बरवाडीह, सांढ के अनुसूचित जाति मोहल्ला, हरली के अनुसूचित जाति मोहल्ला, बादम, तलसवार के होटलों में, नयाटांड़ के अनुसूचित जाति मोहल्ला में अवैध रूप से शराब बनायी जाती है और बिक्री की जाती है. इस संबंध में आबकारी विभाग से संपर्क करना चाहा, लेकिन नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version