केसुरा मोड़ से डूमर सरौनी तक सड़क की हुई मरम्मत
सदर प्रखंड के केसुरा मोड़ से डुमर सरौनी तक जर्जर सड़क की मरम्मत की गयी.
ग्रामीणों की शिकायत पर भाजपा नेता ने की पहल
हजारीबाग.
सदर प्रखंड के केसुरा मोड़ से डुमर सरौनी तक जर्जर सड़क की मरम्मत की गयी. लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश होने पर स्थिति और खराब हो जा रही थी. नाली का पानी सड़कों पर आ जा रहा था. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी से सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. थक हार कर लोगों ने इसकी जानकारी भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को दी. जन समस्या को देखते हुए प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को ट्रैक्टर से मोरम, चिप्स, गिट्टी गिरा कर सड़क की मरम्मत करायी. इस काम में स्थानीय लोगों ने भी उनका साथ दिया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद कुशवाहा कालेश्वर रजक, सुरेश रजक, अर्जुन केसरी, मनोज कुमार राणा, डॉ सुरेश प्रसाद, मुकेश कुमार, सुरेश प्रसाद, सोना लाल ठाकुर, जयप्रकाश राणा, राजेंद्र प्रसाद, शंकर सिन्हा, विपिन कुमार सिहं, चितरंजन सहाय, विक्की कुमार, अमृत पासवान, रामावतार शर्मा, जयप्रकाश यादव,बिरजू रवि सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है