हजारीबाग में दुर्गा पूजा के मद्देनजर 1000 लोगों पर हुई धारा 107 के तहत कार्रवाई

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव व वोलेंटियरों की आईडी प्रुफ संबंधित थाना मे जमा करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2023 2:06 PM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले मे दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी थाना में 1000 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. 16 प्रखंडों के विभिन्न गांवों मे दुर्गा पंडाल व दुर्गा मंडपों में पूजा होती है. शहर व प्रखंडों में स्थित सभी थानों में 1000 से अधिक शरारती व असामाजिक तत्वों को पुलिस ने चिह्नित कर धारा 107 के तहत मामला दर्ज के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को लिखा गया है. क्षेत्र के वैसे लोगों को चिह्नित किया गया है, जो दुर्गा पूजा के अवसर पर हुड़दंगी करने का संदेह है. दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बने, इसको लेकर शहर व आसपास के इलाके के शरारती व असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया. इसमें सदर थाना मे 150, मुफस्सिल थाना मे 135, कोर्रा थाना मे 50, लौहसिंघना थाना मे 100 और बडीबाजार टीओपी मे 75 लोगाें पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है.

इसके अलावा बड़कागांव, केरेडारी, कटकमसांडी, कटकमदाग, पेलावल, गिद्दी, उरीमारी ओपी, चरही, चुरचु, आंगों, विष्णुगढ, टाटीझरिया, दारू, पदमा ओपी, बरही, चौपारण, बरकट्ठा, गोरहर थाना मे धारा 107 के तहत लोगों पर कार्रवाई हुई है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव व वोलेंटियरों की आईडी प्रुफ संबंधित थाना मे जमा करने का निर्देश दिया है. शहर व गांव मे स्थित सभी पूजा पंडालों मे थानेदारों को जाकर पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव, वोलेंटियर व गणमान्य लोगों से मिलने का एसपी ने निर्देश दिया है.

Also Read: हजारीबाग में माओवादियों ने चार वाहनों को किया आग के हवाले, पर्चा भी छोड़ा
दिगंबर कुमार वन अधिकार समिति के अध्यक्ष बनाये गये

वन अधिकार समिति का गठन के लिए हदारी चपरख शिव मंदिर के परिसर में सोमवार को ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता मुखिया अशोक राम ने की. पर्यवेक्षक राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार व युनूस अंसारी की उपस्थिति में वन अधिकार समिति हदारी का गठन किया गया. अध्यक्ष दिगंबर कुमार मेहता, सचिव पप्पू कुमार मेहता का चयन किया गया. सदस्य कैलाश प्रसाद मेहता, सुरेंद्र प्रसाद मेहता, नरेश प्रसाद मेहता, कुमार मेहता, कारू राम, द्वारका गोप, सीधी देवी, सुमित्रा देवी, सरिता देवी, अंजली देवी, तरुण देवी, चिंतामन तुरी को बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version