20बीजी20- यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में जेएमएस चर्च में झूम उठे लोग बड़कागांव. बड़कागांव के जेएमएस चर्च, पतरा, जोभिया, कोयलंग के चर्चों में गुड फ्राइडे के तीसरे दिन बाद ईस्टर संडे मनाया गया. जेएमएस चर्च में ईस्टर संडे के मौके पर प्रार्थना सभा हुई. अध्यक्षता पास्टर नकुल महतो ने की. मान्यता है कि गुड फ्राइडे के तीसरे दिन बाद प्रभु यीशु मसीह जी उठे थे. इसी के खुशी में ईस्टर संडे मनाया जाता है. इसके बाद प्रार्थना सभा की गयी. नकुल महतो ने कहा कि प्रभु यीशु को गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ा दिया गया था. सूली पर चढ़ानेवाले लोगों को प्रभु यीशु ने माफ कर दिया था. उसी तरह से हम सभी मानव जातियों को दूसरे की गलतियों को माफ कर देना चाहिए. ताकि कभी हिंसा न हो. प्रभु यीशु स्वयं लोगों की कल्याण के लिए सूली पर चढ़ गये थे और तीसरे दिन बाद विश्व कल्याण के लिए जी उठे थे. प्रभु यीशु ने सत्य, अहिंसा, प्रेम, न्याय का संदेश फैलाया. मौके पर जीसस मिशनरी सोसाइटी ऑफ कर्णपुरा के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सचिव नकुल महतो कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, बादल कुमार महतो, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर दयाल महतो, पूर्व का कोषाध्यक्ष शिवकुमार, शिबू महतो, इंद्रनाथ महतो, महेंद्र महतो, दशरथ साव, युगेश्वर प्रजापति, युगेश्वर महतो, यशवंत कुमार, नीलम देवी, टुसू कोयरी, मुनिता कुमारी, सावित्री देवी, रूपा कुमारी, लिलावती देवी, ललिता देवी, पुनिया देवी, छोटे गंझू, राजकुमार राम, सीताफल महतो, आशीष ठाकुर, सुंदरी देवी, सुमित्रा देवी, मीना देवी, गांगो नायक, सोनी कुमारी, कालेश्वर महतो, कर्णवीर कुमार, उज्जवल कुमार, नम्रता, सारून, सुनीता कुमारी, अनीता कुमारी, करणवीर कुमार, भोला महतो, गणेश गंझू, दामोदर तुरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

