Loading election data...

साहिबगंज डीएसपी के हजारीबाग आवास पर ईडी का छापा, बाहर सीआरपीएफ जवानों का घेरा

साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पर ईडी की टीम तीन जनवरी को सुबह 7 बजे ही दो गाड़ियों से पहुंची. दो गाड़ियों में कुल 10 लोग थे. ईडी के अधिकारी घर के अंदर दाखिल हो गए, जबकि घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया.

By Mithilesh Jha | January 3, 2024 10:29 AM
an image

हजारीबाग, जमालुद्दीन : ED Raids Sahibganj DSP Hazaribagh Residence साहिबगंज के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी की यह कार्रवाई साहिबगंज जिले में कथित अवैध खनन से जुड़ा है. उनके घर में ईडी के 10 अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है. बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात कर दिया गया है. किसी को भी घर के अंदर दाखिल होने या घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पर ईडी की टीम बुधवार (तीन जनवरी) को सुबह 7:00 बजे ही दो गाड़ियों से पहुंची. दो गाड़ियों में कुल 10 लोग थे. ईडी के अधिकारी घर के अंदर दाखिल हो गए, जबकि घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया. ईडी की इस कार्रवाई से शिवपुरी मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. राजेंद्र दुबे 1994 बैच के दारोगा हैं. प्रमोटी डीएसपी हैं और वर्तमान में साहिबगंज जिले में पदस्थापित हैं. ईडी की टीम ने कथित अवैध खनन मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत झारखंड की राजधानी रांची समेत एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है.

पीएमएलए के प्रावधानों के तहत ईडी ने की कार्रवाई

ईडी ने राज्य में कथित अवैध खनन मामले में धन शोधन जांच के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के साथ-साथ साहिबगंज जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और एक पूर्व विधायक के परिसरों पर छापे मारेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत सेंट्रल एजेंसी छापेमारी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि साहिबगंज के उपायुक्त और पुलिस उपाधीक्षक के अलावा संताल परगना के पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं.

Also Read: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू समेत कई लोगों के ठिकानों पर रेड

Exit mobile version