22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व कृषि मंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी की

सड़क पर उतरे हाइवा ऑनर एसोसिएशन संघ के लोग

केरेडारी. ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने के विरोध में हाइवा ऑनर एसोसिएशन संघ के सदस्य मंगलवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने केरेडारी में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र के पुतले के साथ शवयात्रा निकाली. शवयात्रा केरेडारी कृषि फार्म मैदान से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई केरेडारी मुख्य चौक पहुंची, जहां पूर्व मंत्री का पुतला दहन किया गया और नारेबाजी की गयी. एसोसिएशन के लोग योगेंद्र साव द्वारा ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने का विरोध कर रहे थे. इधर, पुतला दहन की सूचना मिलते ही योगेंद्र साव और उनके पुत्र अंकित राज केरेडारी कृषि फार्म मैदान पहुंचे और हाइवा संघ के लोगों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में कंपनी से जल्द वार्ता होगी. पुतला फूंकने वालों में राजू साव, अमित सिंह, राजेश साव, जाकिर हुसैन, अरविंद साव, लखन कुमार, राम किशोर साव, रूपु सिंह, उपेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, संजय यादव, राजू सिंह, किशोर साव, फिरोज मल्लिक, उज्ज्वल कुमार, गंदौरी साव, कुणाल किशोर दुबे, संजय दुबे, शंभु यादव, विकास सिंह, राजू कुमार साव, मुकेश यादव, रामजतन साव, भोला यादव, सुरेंद्र साव, नकुल साव, आशीष कुमार साव, अजीत मेहता, प्रेमचंद साव, निर्मल महतो, प्रेम मेहता समेत कई लोग शामिल थे. रुपये बांटने का वीडियो वायरल: केरेडारी चट्टी बारियातु कोयला खनन परियोजना से होने वाली ट्रांसपोटिंग को योगेंद्र साव ने अपने समर्थकों के साथ छह अक्तूबर को बंद करा दिया था. ट्रांसपोटिंग बंद कराने के बाद पूर्व मंत्री समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये थे. इधर, पूर्व मंत्री द्वारा पैसा बांटते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ लोगों को रुपये बांट रहे हैं, जिसमें महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें