हमारे नबी ने दुश्मन को भी गले लगाया : मो इब्राहिम

इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. बड़कागांव के विभिन्न गांवों और मोहल्लों से बारिश में भी जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 4:18 PM
an image

बड़कागांव.

इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. बड़कागांव के विभिन्न गांवों और मोहल्लों से बारिश में भी जुलूस निकाला गया. बड़कागांव के गांजीव मोहल्ले को रंग-बिरंगे झंडों से सजाया गया और जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया. बड़कागांव मुस्लिम मोहल्ला, गुरुचट्टी के मदरसा, बादम, महुगाई खुर्द, नापो खुर्द, डाड़ीकलां चेपाखुर्द, नयाटांड़, सिरमा, छवानियां के लोगों ने भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी में काफी उत्साह दिखा. मदरसा के सभी बच्चे नौजवान व बुजुर्गों ने मोहल्ले में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हुजूर की आमद, मरहबा मरहबा, नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारों से पूरा मोहल्ला गूंज उठा. चट्टी मदरसा/मस्जिद के मौलाना मो इज़ाज आलम ने अपने तकरीर में हुजूर सल्ला अलैह वसल्लम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए देश में अमन और सुकून की बातों से लोगों को नमाजे. वहीं, जिप सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ने भी हुजूर सल्ला वसल्लम के नक्शे कदम पर चलने को कहा. मौके पर जिप सदस्य यासमीन निशा, बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मो तकरीमुला खान, मो मजहर खान, सदर मो खुर्शीद, मो सोनू इराकी, मो फिरोज, मो शब्बू, मो रहमत तुल्ला उर्फ मुन्ना, मो अली, पूर्व मुखिया मो नइम, मो अख्तर हुसैन, सिरमा पंचायत के मुखिया इशरत आरा, गुरुचट्टी के सदर मो मिराज, सेक्रेटरी मो सरफुद्दीन, मो अकबर, मो साबिर, मो यूसुफ, हाजी मो रमजान अली, मो अख्तर, मो गुलाम नबी, मोअजिन मो नियामत, पूर्व वार्ड सदस्य मो हसन, मो शहादत, मो मोबीन, मुबारक, मो वारिस, मो आजम, दिलशाद रब्बानी, शाहिद, मो तौफीक, मो इदरीश, मो सफीउल्लाह, बादम में मो शेख अब्दुल्ला, मो अहमदुल्लाह, मो जमाल सगीर, मो बिलाल सगीर ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version